TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

इजराइल ने ईरान पर की एयरस्ट्राइक, इस्फहान शहर में सुनाई दिए धमाके, तेहरान समेत 3 एयरपोर्ट पर सेवाएं सस्पेंड

इजराइल ने ईरान के हमले का जवाब देते हुए शुक्रवार को ईरान के इस्फहान शहर में एयरस्ट्राइक की। अमेरिकी अधिकारियों ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की आवाज सुनी गई। यह हमला एयरपोर्ट के पास किया गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 19, 2024 09:05
Share :
इजराइल ने ईरान पर मिसाइल से किया हमला

Israel Missile attack on Iran: इजराइल ने ईरान के हमले का जवाब देते हुए एयरस्ट्राइक की है। ईरान के इस्फहान शहर के एयरपोर्ट के पास ये हमला किया गया है। हालांकि इजराइल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। ईरान की न्यूज एजेंसी फार्स ने इसकी जानकारी दी है। फ्लाइट रडार के अनुसार धमाकों के बाद ईरानी एयरस्पेस से कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। सीएनएन न्यूज की मानें तो करीब 8 विमानों का रुट डायवर्ट किया गया है।

ईरानी मीडिया मेहर टीवी के अनुसार ईरान के कई हवाईअड्डों पर उड़ानें कैंसिल कर दी गई है। वहीं तेहरान, इस्फहान और शिराज एयरपोर्ट की सेवाएं रोक दी गई। हैं। इसके अलावा ईरान ने अलग-अलग प्रांतों में लगेे एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। बता दें कि इस्फहान प्रांत में ईरान की कई परमाणु ठिकाने मौजूद हैं। ईरान के बहुप्रतीक्षित परमाणु कार्यक्रम नाटान्ज भी इस्फहान प्रांत में ही स्थित है।

ईरानी मीडिया बोला- न्यूक्लियर ठिकाने पूरी तरह सेफ

इस बीच ईरान ने इजराइल की मिसाइल अटैक की खबरों को खारिज कर दिया है। इजराइली अखबार टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि ईरानी स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि ईरान ने इजराइल के कई ड्रोन्स को मार गिराया है। ईरानी लोकल मीडिया तस्नीम न्यूज ने दावा किया कि इस्फहान शहर में मौजूद न्यूक्लिर ठिकाने पूरी तरह सेफ हैं।

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। इस दौरान ईरान ने ईजराइल के नेवातिम एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए 300 से अधिक मिसाइल दागी थीं। हालांकि इस हमले में इजराइल को कुछ नुकसान नहीं हुआ।

ऐसे हुई विवाद की शुरुआत

ताजा विवाद की शुरूआत 1 अप्रैल को हुई। जब सीरिया में ईरानी दूतावास पर ईजराइल से ड्रोन से हमला कर दिया। सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ईरानी सेना 3 वरिष्ठ कमांडर भी शामिल थे। हमले के वक्त ये सभी लोग ईरानी दूतावास के अंदर चल रही बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। हालांकि इजराइल ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। लेकिन ईरान ने हमले का आरोप इजराइल पर लगाया और बदला लेने की धमकी भी दी।

इजराइल के सहयोगी देशों ने विफल किया हमला

इसके बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस दौरान इजराइल पर 300 से अधिक मिसाइलें दागी गईं। अमेरिका ने कहा कि सभी इरानी हमलों को विफल कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इजराइल ने भी इस हमले के जवाब की धमकी दी। इसके बाद अब इजराइल ने ईरान के सबसे महत्वपूर्ण और रणनीतिक शहर इस्फहान पर मिसाइल से हमला बोला। हालांकि इजराइल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया इजराइल ने इस्फहान शहर के एयरपोर्ट के पास मिसाइल से हमला किया है।

First published on: Apr 19, 2024 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version