TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Indo-Pacific deployment: तीन राफेल जेट भारत में उतरे, जानें क्या है फ्रांसीसी सेना का मिशन पेगेस 22

नई दिल्ली: भारत में बुधवार को फ्रांस के तीन राफेल जेट सहित अंतरिक्ष बल की टुकड़ी उतरी। भारत ने न्यू कैलेडोनिया जाने वाले इस दल की 10-11 अगस्त को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के सुलूर शहर में वायु सेना स्टेशन पर मेजबानी की गई। French Air Force contingent stops over in India during Indo-Pacific deployment Read […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 11, 2022 21:20
Share :

नई दिल्ली: भारत में बुधवार को फ्रांस के तीन राफेल जेट सहित अंतरिक्ष बल की टुकड़ी उतरी। भारत ने न्यू कैलेडोनिया जाने वाले इस दल की 10-11 अगस्त को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के सुलूर शहर में वायु सेना स्टेशन पर मेजबानी की गई।

तकनीकी ठहराव

नई दिल्ली में फ्रांसीसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि इंडो-पैसिफिक तैनाती के दौरान मेट्रोपॉलिटन फ्रांस से प्रशांत महासागर तक लंबी दूरी की तैनाती के दौरान फ्रांसीसी सेना को यह तकनीकी ठहराव दिया गया था।

लंबी दूरी का मिशन

दरअसल, 10 से से 18 सितंबर तक फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल इंडो-पैसिफिक में एक प्रमुख लंबी दूरी के मिशन को अंजाम दे रहा है। इस मिशन का कोड-नाम पेगेस 22 है। इस मिशन के पहले चरण का उद्देश्य लंबी दूरी की हवा के लिए फ्रांस की क्षमता का प्रदर्शन करना है। 72 घंटे (10-12 अगस्त) से कम समय में प्रशांत महासागर में न्यू कैलेडोनिया के फ्रांसीसी क्षेत्र में महानगरीय फ्रांस से वायु सेना की टुकड़ी को तैनात करके शक्ति प्रक्षेपण करना है।

 

First published on: Aug 11, 2022 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version