TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

केन्या में बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ और एक अन्य की हत्या, लापता होने के दो माह बाद खुलासा

नैरोबी: केन्या में बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ व एक अन्य की हत्या कर दी गई थी। लापता होने के करीब दो माह से अधिक समय बाद यह खुलासा हुआ है। Two Indians missing in Kenya killed by cops: Report Read @ANI Story | https://t.co/UwJLGFyzrT#Kenya #Indians pic.twitter.com/eofsIcSyWy — ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2022 समाचार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 23, 2022 17:30
Share :
जूल्फिकार अहमद खान की फाइल फोटो

नैरोबी: केन्या में बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ व एक अन्य की हत्या कर दी गई थी। लापता होने के करीब दो माह से अधिक समय बाद यह खुलासा हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबि राष्ट्रपति विलियम रुतो के एक सहयोगी के अनुसार जुलाई के मध्य में केन्या में लापता हुए दो भारतीय तकनीकी विशेषज्ञों को राज्य पुलिस की एक विशेष इकाई ने मार डाला था। जानकारी के मुताबिक बलाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार खान और एक अन्य भारतीय नागरिक मोहम्मद जैद सामी किदवई दो महीने से अधिक समय से नैरोबी के एक लोकप्रिय क्लब से निकलने के बाद से लापता थे।

बता दें कि खान और किदवई दोनों राष्ट्रपति विलियम रुतो के चुनाव अभियान सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) टीम में शामिल थे। गौरतलब है कि एक हिंसक ग्रुप ने उन लोगों को टारगेट किया  जिन्होंने राष्ट्रपति के रूप में रूटो के चुनाव का समर्थन किया था। था।

इससे पहले, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए अपहरण के दृश्य से सीसीटीवी फुटेज को बरामद कर लिया गया है। जांच में सहायता के लिए स्थानीय जासूसों के एक वर्ग को भी हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए गए अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वे लापता मामले पर अपने निष्कर्षों के साथ एक फाइल को केन्याई मीडिया की एक नई टीम को सौंप दें।

First published on: Oct 23, 2022 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version