TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

ब्रिटेन में बीच किनारे बसे इस शहर में मिल रहा 100 रुपए में फ्लैट, जानें काउंसिल ने क्यों लिया ये निर्णय?

Britain Cornwall Council Selling Flats Cheep: ब्रिटेन स्थित एक एक काउंसिल सस्ते घर बनाने के लिए पांच लाख पाउंड से अधिक कीमत के घर सिर्फ 1 पाउंड बेच रही है। इस काउंसिल का नाम कार्नवाल काउंसिल है। काउंसिल की कैबिनेट ने थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को लू में समुद्र के किनारे 11 फ्लैट जारी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 16, 2023 08:56
Share :
Houses Sold Are In Looe

Britain Cornwall Council Selling Flats Cheep: ब्रिटेन स्थित एक एक काउंसिल सस्ते घर बनाने के लिए पांच लाख पाउंड से अधिक कीमत के घर सिर्फ 1 पाउंड बेच रही है। इस काउंसिल का नाम कार्नवाल काउंसिल है। काउंसिल की कैबिनेट ने थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को लू में समुद्र के किनारे 11 फ्लैट जारी किए हैं। कार्नवाल काउंसिल के डिप्टी लीडर सीएलएलआर डेविड हैरिस के अनुसार इन फ्लैटों को ओपन मार्केट में नहीं बेचा जाएगा। अगर इन फ्लैटों को ओपन बाजार में बेचा जाता है कि लू की सस्ती आवास प्रणाली को नुकसान होगा।

हाॅलीडे आवास योजना परेशान था काउंसिल

डेविड हैरिस ने आगे कहा कि थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट यह भी तय करेगा कि फ्लैटों का उपयोग रहने के लिए किया जाए ना कि किसी और को बसाने के लिए। बता दें कि समुद्र के तटीय शहराें में लोग छुट्टियां मनाने के लिए इन घरों को किराए पर ले लेते हैं। काउंसिल इसको रोकने के लिए इस प्रकार सस्ते आवास की योजना लाई है। ब्रिटेन का कार्नवाल शहर भी उनमें से एक हैं। ब्रिटेन की इस काउंटी में सबसे ज्यादा हाॅलिडे होम हैं।

कार्नवाल लाइव ने एक रिपोर्ट में बताया कि 2021 में इस काउंटी में 13 हजार से अधिक संपत्तियां हाॅलिडे होम के काम आ रही थी। काउंसिल उच्च रखरखाव लागत से बचने के लिए ये फ्लैट बेच रही हैं। लू के पार्षदों एडविना और आर्मंड टाॅम्स के समर्थन से थ्री सीज़ कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट ने 1 मिलियन पाउंड से अधिक की संपत्तियों का नवीनीकरण करने की पेशकश काउंसिल के सामने की थी।

First published on: Sep 16, 2023 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version