Brazilian bodybuilder Antonio Souza dies: खेल जगत के लिए दुख भरी खबर है, उभरते हुए खिलाड़ी और 26 साल के बॉडी बिल्डर की इवेंट से ठीक पहले मौत हो गई है। उसकी मौत तब हुई जब वह Santa Catarina में Navega Open मैच खेलने पहुंचा था। दरअसल, ये मामला ब्राजील का है और मरने वाले की पहचान Antonio Souza के रूप में हुई है। जब उसकी मौत हुई उसकी पत्नी उसके साथ थी। बताया जा रहा है कि मरने से पहले उसने छाती में दर्द की शिकायत की थी।
बॉडी बिल्डर को आया था हार्ट अटैक
अभी तक की जांच के अनुसार बॉडी बिल्डर को हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि वह जिस इवेंट में खेलने आया था वह उसकी लंबे समय से तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह डाइट पर था। बताया जा रहा है कि मरने से पहले उसके शरीर में पानी की कमी पाई गई है। उसका शरीर अंदर से ड्राई हो चुका था और पेट खराब था।
26-year-old Brazilian bodybuilder Antonio Souza has died from a heart attack following a competition over the weekend. GI sends condolences to family and friends during this time.https://t.co/W8lzzg8e5l pic.twitter.com/DCn8tWYUGV
— GENERATION IRON (@GenerationIron) August 6, 2024
जिस इवेंट में हिस्सा लेने आया था उसे 3 बार जीत चुका था
जानकारी के अनुसार Antonio Souza जिस इवेंट में हिस्सा लेने आया था, इससे पहले वह तीन बार इसमें जीत चुका है। इस बार वह पांचवीं बार इसमें शामिल होने आया था। घटना के दौरान मौके पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें समीप के अस्पताल में लेकर जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आयोजकों ने इस घटना पर शोक जताया है।
ये भी पढ़ें: 15 साल की लड़की ने किया प्रेग्नेंट होने का नाटक, फिर बॉयफ्रेंड से करवा दी पिता की हत्या; ये रही वजह