Feb. 22, 2021, 12:27 p.m.
हनी चिली पटैटो बिन बताए आए मेहमानों के लिए झटपट बनने वाला डिश हैं। गार्निशिंग के लिए इसमें तिल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Image Credit : google
आलू चाट दिल्ली में सबसे फेमस है। हर कोई इसे खाने का दीवाना है। इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ इमली और मिंट की चटनी का फ्लेवर चाहिए।
Image Credit : google
फ्राई आलू को आचारी फ्लेवर देने के लिए आप इसमें हरी मिर्च, सरसों और सिरके में मिक्स करके भी बना सकते हैं।
Image Credit : google
क्रिस्पी समोसा इवनिंग में स्नैक्स में खाने के लिए अच्छा विकल्प है, आप हरी चटनी के साथ भी इसे खा सकते हैं।
Image Credit : google
आपने कई तरह के सैंडविच खाएं होगें। अगर आप ब्रेकफास्ट में कोई हेल्दी या फिर बच्चे के टिफिन में कुछ अलग सा रखना चाहते है तो, आलू कॉर्न सैंडविच सबसे बेस्ट है।
Image Credit : google
सुबह-सुबह आलू का परांठा मिल जाए तो दिन ही बन जाता है। इसे आप अचार, चटनी या रायते के साथ खा सकते हैं।
Image Credit : google