Jan. 21, 2021, 4:13 p.m.
सर्दियों में पहनें हेवी फैब्रिक की बनी साड़ी, बनारसी साड़ी पहन दे सकती हैं स्टाइलिश लुक
Image Credit : Google
सर्दियों के दिनों में दिखना है स्टाइलिश तो पहनें फुल-स्लीव्ज के या हाई नेक डिजाइनर ब्लाउज।
Image Credit : Google
अपने लुक को और निखाने के लिए पहनें साड़ी के साथ मैचिंग या कान्ट्रास्टिंग स्वेटर के ब्लाउज को यह आपके लुक को और खूबसूरत बनाता है.
Image Credit : Google
अपने लुक को और भी स्टाइलिश दिखाने के लिए साड़ी के साथ ब्लेजर को पहन, आप बेल्ट भी लगा सकती हैं। ये आपके देसी लुक को वेस्टर्न लुक में बदल देगा।
Image Credit : Google
अपने साड़ी लुक को और भी क्लासी और खूबसूरत दिखाने के लिए आप साड़ी को डेनिम जैकट या लेदर जैकट के साथ भी पहन सकते हैं।
Image Credit : Google
विंटर पार्टी में लगना चाहते हो कूल और खूबसूरत तो साड़ी को सिल्क ट्रेंच कोट के साथ पहनें जिसे आप स्लिम बेलट का टच दे सकती हैं।
Image Credit : Google
साड़ी के साथ श्रग का यूज आपके लुक को बिल्कुल डिफरेंट बना देगा। आप किसी भी पार्टी में इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
Image Credit : Google