Image Credit :  Google

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक जरीना वहाब ने जीता हर किसी का दिल

Image Credit :  Google

17 जुलाई 1959 के दिन आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जरीना वहाब का जन्म हुआ था।

Image Credit :  Google

 एक दौर ऐसा भी रहा जब जरीना वहाब को इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Image Credit :  Google

दरअसल सांवला रंग होने के कारण जरीना को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।

Image Credit :  Google

जरीना ने करियर की शुरुआत करने से पहले एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी।

Image Credit :  Google

जरीना ने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया।

Image Credit :  Google

जरीना को पहला मौका देव आनंद की फिल्म इश्क इश्क इश्क से मिला, जिसमें उन्होंने जीनत अमान की बहन का किरदार निभाया था।

Image Credit :  Google

जरीना वहाब को सिनेमा की दुनिया में असली पहचान फिल्म 'चितचोर' से मिली।

Image Credit :  Google

जरीन ने 'घरौंदा', 'अनपढ़', 'सावन को आने दो', 'नैया', 'सितारा' और 'तड़प' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

Image Credit :  Google

जरीना वहाब की निजी जिंदगी भी काफी उथल-पुथल भरी रही।