T20I में 500 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ीT20I में 500 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ीPriyam Sinhaयशस्वी जायसवाल ने 22 साल 20 दिन की उम्र में ही अपने 500 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। 1- यशस्वी जायसवालऋषभ पंत ने 23 साल 165 दिन की उम्र में 500 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।2- ऋषभ पंतईशान किशन ने टी20 इंटरनेशनल में 23 साल 343 दिन की उम्र में 500 रन पूरे किए थे।3- ईशान किशनसुरेश रैना ने टी20 इंटरनेशनल में 24 साल 43 दिन की उम्र में 500 रन पूरे किए थे।4- सुरेश रैनाविराट कोहली ने 24 साल 47 दिन की उम्र में अपने 500 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।5- विराट कोहली