15 हजार 800 कस्टमर्स के बीच एक सर्वे के बाद एयरहेल्प कंपनी ने साल 2023 के लिए विश्व के सबसे खराब एयरपोर्ट्स की सूची जारी की है। आइए जानते हैं...
बुल्गारिया का सोफिया एयरपोर्ट एयरहेल्प के सर्वे में 8वें स्थान पर है।
कनाडा का यह एयरपोर्ट खराब एयरपोर्ट्स की लिस्ट में 7वें स्थान पर है।
इस सर्वे में बाली के देनपसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट को छठा स्थान दिया गया है।
सर्बिया का बेलग्रेड निकोला टेस्ला एयरपोर्ट इस लिस्ट में 5वें पायदान पर है।
पुर्तगाल का लिस्बन हम्बर्टाे डेलगाडो एयरपोर्ट दुनिया के सबसे खराब एयपोर्ट की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
एयरहेल्प के सर्वे में यूके के लंदन गैटविक एयरपोर्ट को खराब श्रेणी में तीसरा स्थान दिया गया है।
खराब एयरपोर्ट की लिस्ट में माल्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दूसरा स्थान मिला है।
खराब एयरपोर्ट की लिस्ट में इंडोनेशिया के इस एयरपोर्ट को पहले पायदान पर रखा गया है।