Deeksha Priyadarshi
उस यूट्यूबर का नाम मिस्टर बीस्ट है। मिस्टर बीस्ट के लगभग 23.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। केवल 25 साल की उम्र में उनकी नेट वर्थ 820 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
बीस्ट अपने ऑडियंस को वीडियोज के जरिए अलग-अलग तरह के टास्क भी देते हैं।
10 करोड़ सब्सक्राइबर पूरा होते ही बीस्ट ने 50 लोगों को टास्क दिया, जिसे जीतने वाले को उन्होंने आइलैंड गिफ्ट किया था।
मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर गेमिंग के जरिए स्टंट वीडियो बनाते हैं। इसे "जंकलॉर्ड यूट्यूब" कहा जाता है। इस गेम में जो जीतता है, उसे मिस्टर बीस्ट लग्जरी कार गिफ्ट करते हैं।
बीस्ट के पास अलग-अलग लोकेशन पर पांच घर हैं। उन्होंने अपने नौकरों के लिए भी घर बनवाए हैं।
साल 2012 में 13 साल की उम्र में ही मिस्टर बीस्ट ने यूट्यूब में अपना पहला वीडियो अपलोड किया था।
बीस्ट की फेवरेट कार बीएमडब्ल्यू i8 है। उनके पास टेस्ला की कस्टमाइज कार भी है।