ये 7 वैक्‍सीन नवजात शिशु के लिए हैं जरूरी 

Deepti Sharma

जन्म के समय बच्चे को बीसीजी, ओरल पोलियो वैक्सीन और हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया जाता है। 

जन्म के समय लगने वाले टीके

जब बच्चा 6 हफ्ते का होता है, तो उसे डीटीपी, इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन, हेपेटाइटिस बी का बूस्‍टर डोज, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, रोटावायरस 1 और न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन लगाई जाती हैं। 

6 हफ्ते की उम्र में

10 हफ्ते की उम्र में बच्चे को डीटीपी 2, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन, हेपेटाइटिस बी और रोटावायरस 2 वैक्सीन लगाई जाती है। 

10 हफ्ते की उम्र में

जब बच्चा 14 हफ्ते का हो जाता है, तो उसे डीटीपी 3, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप, इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन, हेपेटाइटिस बी, रोटावायरस 3 और न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन लगाई जाती हैं। 

14 हफ्ते होने प

6 महीने का होने पर टाइफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन बच्चे को लगती है।

6 महीने की उम्र में

9 माह की उम्र में बच्चे को खसरा, मम्स और रूबेला जैसे महत्वपूर्ण टीके लगाए जाते हैं। 

9 महीने की उम्र में

जब बच्चा एक साल का हो जाता है, तो उसे हेपेटाइटिस ए और इन्फ्लुएंजा की वैक्सीन लगाई जाती है।  

12 महीने की उम्र में