महिलाओं में यह कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है। यह ब्रेस्ट में असामान्य रूप से सेल्स के बदलाव और बढ़ने से होता है, यही सेल्स मिलकर ट्यूमर बनाते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)
सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा नामक वायरस से होता है जो एक से ज्यादा साथी के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाने से फैलता है। यह कैंसर यूटेराइन सर्विक्स से शुरू होता है, जो यूट्रस का सबसे निचला भाग है।
सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)
ये कैंसर सेल्स बड़ी इंटेस्टाइन के एक हिस्से जिसे कोलन कहा जाता है, वहां शुरू होता है।
कोलोरेक्टल कैंसर (Colon cancer)
ओवेरियन कैंसर 65 साल की उम्र की महिलाओं में ज्यादा पाया जाता है और जिनकी फैमिली में पेट, ओवरी, ब्रेस्ट या यूटेरस के कैंसर का कोई इतिहास रहा है, उन्हें इसका खतरा बढ़ता है।
ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer)
मुंह का कैंसर महिलाओं को भी उतना ही असर करता है जितना पुरुष को करता है। ये तम्बाकू या शराब का ज्यादा सेवन करने से होता है। इसमें मुंह में लाल या सफेद निशान, गांठ बनना, मसूड़ों में खराबी, सांस में बदबू की समस्या होती है।