ठंड में क्यों लाल हो जाते हैं गाल? ऐसे करें बचाव

सर्दी के मौसम में गर्मियों की तुलना में पानी पीना कम हो जाता है, जिससे स्किन हाइड्रेट नहीं हो पाती और हाइड्रेशन की कमी से त्वचा फटने लगती है। इसलिए भरपूर पानी पिएं। 

शरीर को रखें हाइड्रेट  

उम्र बढ़ने के साथ ही कोलेजन कम होने लगता है। ये स्किन के लिए बिल्डिंग ब्लॉक का काम करता है, जिससे स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहती है। अगर सर्दियों में गाल लाल होते हैं और फटने लगते हैं, तो अपने स्किन केयर रूटीन में कोलेजन सप्लीमेंट्स या फिर कोलेजन से भरपूर प्रोडक्ट खाएं। 

कोलेजन से भरपूर प्रोडक्ट चुनें 

हाइलूरोनिक एसिड से भरपूर सीरम का प्रयोग करने से भी यह परेशानी दूर हो सकती है। रेडनेस और रूखे त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग सीरम एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लेकिन हां, सीरम के उपयोग से पहले अपनी स्किन के बारे में जानना जरूरी है। 

हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करें

इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में हाइड्रेटिंग मास्क भी काफी कारगर हो सकते हैं। त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं और हाइड्रेटिंग मास्क का यूज करें। 

हाइड्रेटिंग मास्क 

ठंड के मौसम में ब्लड सर्कुलेशन थोड़ा धीमा हो जाता है। ऐसे में खून की सप्लाई के लिए त्वचा के अंदर मौजूद ब्लड वेसल्स चौड़ी हो जाती हैं, जिससे ब्लड फेस में सर्कुलेट हो सके। ज्यादा ठंड होने पर शरीर स्किन को गर्म रखने की कोशिश करता है, इससे भी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और हमारे गाल लाल हो जाते हैं। 

सर्दी में लाल क्यों हो जाते हैं गाल?