Wi-Fi चल रहा है स्लो तो  ऐसे बढ़ाएं मिनटों में स्पीड!

Image Credit : Google

आज के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। बढ़ती जरूरत के कारण कई घरों में वाईफाई मिलता है। वर्क फ्रॉम होम करना हो या फिर घर में खुद को एंटरटेन करना हो, वाईफाई हर किसी के लिए जरूरी हो गया है।

Image Credit : Google

क्या आप करते हैं वाईफाई का इस्तेमाल?

अगर आपके घर पर भी वाईफाई लगा हुआ है और उसकी स्पीड काफी स्लो है तो इसके लिए आफ कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने स्लो चल रहे वाईफाई को तेज स्पीड में चला सकते हैं।

Image Credit : Google

वाईफाई की स्पीड स्लो

अगर आपका वाई-फाई सही से काम नहीं कर रहा है तो आपको एक कोटा सेट कर लेना चाहिए। दरअसल, हर इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइडर की ओर से एक यूजर कोटा सेट किया जाता है जिससे स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। 

Image Credit : Google

यूजर कोटा सेट करें

वीपीएन से भी इंटरनेट की स्पीड कम होती है। अगर आपको लगता है कि वाई-फाई की स्पीड कम हो गई है तो वीपीएन की जरूरत न होने पर इसे बंद कर दें। इसका इस्तेमाल डिवाइस का आईपी एड्रेस हाइड करने के लिए किया जाता है।

Image Credit : Google

जरूरत न होने पर VPN को करें बंद

जूम एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जिसके जरिए वाई-फाई की स्पीड कम हो सकती है। इसलिए अगर आपको लगता है कि वाई-फाई स्लो हो गया है तो इसकी स्पीड तेज करने के लिए आप बैकग्राउंड में चल रहे जूम ऐप को बंद कर सकते हैं।

Image Credit : Google

जूम ऐप से भी होती है स्पीड कम

कई बार वाई-फाई की स्पीड कम होने के पीछे की वजह राउटर का सही जगह न रखा होना भी होता है। अगर आपको लगता है कि वाई-फाई की स्पीड सही नहीं है तो आप राउटर की जगह बदल सकते हैं।

Image Credit : Google

राउटर

राउटर से वाई-फाई की तेज स्पीड पाने के लिए आप इसे अपने घर के बीच में रख सकते हैं। ऐसे में वाई-फाई की स्पीड कई कमरों में आसानी से पहुंच सकेगी।

Image Credit : Google

राउटर को कहां रखना सही?