लकड़ी की फैक्ट्री में काम करने वाला अब खेलेगा IPL 2024

Aman Sharma

शमर जोसेफ अब IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

लेकिन शमर जोसेफ के लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। शमर बचपन में एक लकड़ी काटने वाली फैक्ट्री में काम किया करते थे।

शमर की मंगेतर के कहने पर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

शमर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया था।

जिसके बाद उन्होंने गाबा टेस्ट में दूसरी पारी में टूटे अंगूठे से गेंदबाजी करते हुए 7 बल्लेबाजों को चलता किया था। 

अब यह गेंदबाज आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं।

शमर को 3 करोड़ की रकम के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। 

शमर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए हैं।