ट्रेनों में ये सामान ले जाना है सख्त मना 

आए दिन ट्रेनों में अग्निकांड की घटनाओं के बाद रेल प्रशासन ने ऐसे तमाम सामानों को ट्रेन में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया, जिनसे हादसे की आशंका होती है।

अग्निकांड

ट्रेन में आप अपनी मर्जी से कोई भी सामान नहीं ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं...

आइए जानते हैं

इंडियन रेलवे की ओर से कुछ सामानों को ट्रेन में ले जाने पर पाबंदी लगाई हुई है।  

इंडियन रेलवे

रेल प्रशासन के मुताबिक, ट्रेन में गैस सिलेंडर, स्टोव, पटाखे, तेजाब, बदबूदार सामान, गीली खाल, चमड़ा, ग्रीस नहीं ले जाया जा सकता।

रेल प्रशासन के मुताबिक

इसके अलावा किसी भी तरह का ज्वलनशील कैमिकल, ऐसा कोई भी सामान जिसके टपकने या टूटने से यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता हो ले जाने की मनाही है।

ले जाने की मना

घी या तेल 20 किलोग्राम तक ही ले जाया जा सकता है। वह भी टीन के डिब्बे में अच्छे से पैक होना चाहिए।

टीन के डिब्बे

अगर कोई यात्री इन प्रतिबंधित सामानों के साथ पकड़ा जाता है तो रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत उस पर कार्रवाई हो सकती है।

 कोई यात्री 

इसके अलावा जुर्माने के साथ-साथ तीन साल तक की सजा भी हो सकती है।

तीन साल तक की सजा