भारत में इस जगह पर इजरायली लोग प्रार्थना करने आते हैं

हर साल, इजराइली लोग हिमाचल प्रदेश राज्य के धर्मशाला शहर आते हैं।

Himachal pradesh

इजराइली लोग धर्मशाला के एक खास हिस्से धर्मकोट में आते हैं।

Dharamshala

इजराइली यहां आते हैं और काफी समय बिताते हैं।

Time spend

Israel के युवा खासतौर पर इस शहर में हर साल जरूर आते हैं।

Israel के युवा

इस शहर में एक खबाद हाउस भी है जहां इजरायली लोग पूजा-पाठ करने आते हैं।

खबाद हाउस

इजरायल के लोग अपनी आर्मी की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर आते हैं।

आर्मी की ट्रेनिंग

यहां आकर इजरायली लोग कई दिनों तक अपने शरीर और दिमाग को आराम देते हैं।

शरीर और दिमाग

देश में आने वाले इजराइली लोग दिल्ली और राजस्थान भी जाते हैं।

दिल्ली और राजस्थान

धर्मशाला की तरह ही दिल्ली के पहाड़गंज और राजस्थान के अजमेर में  इजराइली लोगों के खबाद हाउस मौजूद हैं। यहां इजराइली प्रार्थना करते हैं।

इजराइली प्रार्थना

लगभग हर देश में यहूदी के खबाद हाउस मौजूद हैं, जहां हमेशा कोई ना कोई यहूदी रहता है।

देश में यहूदी