भारत के इन 7 अस्पतालों में मिलता है बिल्कुल फ्री या कम खर्च में इलाजभारत के इन 7 अस्पतालों में मिलता है बिल्कुल फ्री या कम खर्च में इलाजAshutosh Ojhaटाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबईइस अस्पताल में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज काफी रियायती दरों पर होता है और बच्चों के लिए इलाज एकदम फ्री है।सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसबेंगलुरु स्थित इस हॉस्पिटल में कई बीमारियों का इलाज बिल्कुल फ्री में होता है। इलाज के दौरान खाने-पीने, दवाइयों आदि के लिए भी कोई चार्ज नहीं किया जाता।किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी, नई दिल्लीइस हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज फ्री में होता है। इसके अलावा यहां मिलने वाली दवाएं काफी कम दामों पर मिलती हैं।राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्लीअन्य अस्पतालों की तरह यहां कैंसर का इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा होता है। यहां पर कम दामों में दवाएं भी मिलती हैं।रीजनल कैंसर सेंटर, तिरुवनंतपुरमइस अस्पताल में 60 फीसदी कैंसर वाले मरीजों का इलाज फ्री में होता है। मिडिल क्लास इनकम कैटेगिरी के मरीजों को सब्सिडी भी दी जाती है।शंकरा आई हॉस्पिटल, चेन्नईइस हॉस्पिटल में गरीब मरीजों का आंखों का इलाज बिल्कुल फ्री होता है। इस अस्पताल की देश भर में 13 शाखाएं हैं।एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट, हैदराबादयहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों का इलाज एकदम फ्री किया जाता है।