बिन शादी के इन एक्ट्रेस ने रखा करवा चौथ का व्रत

देशभर में एक नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा।

करवा चौथ

इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखने के बाद चांद देखकर अपना व्रत पूरा करती हैं।

व्रत रखने के बाद

बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी ये त्योहार काफी पसंद है। इस दिन वह भी काफी सजधज कर पूजापाठ करती नजर आती हैं। 

Bollywood Actress

लेकिन ऐसी भी कई अभिनेत्रियां हैं, जो बिना शादी के भी करवाचौथ का व्रत रख चुकी हैं। आइए जानते हैं वह कौन सी एक्ट्रेसेज हैं...

 बिना शादी के करवाचौथ का व्रत 

पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी शादी से पहले भी करवा चौथ का व्रत रखती थीं।

Ankita Lokhande

बिग बॉस फेम और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादीशुदा नहीं होते हुए भी करवा चौथ का व्रत रख चुकी हैं।

Arti Singh

टीवी अभिनेत्री फरनाज शेट्टी भी बिन ब्याहे करवा चौथ का व्रत रख चुकी हैं।

Farnaz Shetty

टीवी धारावाहिक ‘दिल से दिल तक’ में नजर आईं अभिनेत्री हिमानी शर्मा भी तब से यह व्रत रखती हैं जब वो चौथी क्लास में थीं।

Farnaz Shetty