Sameer Saini
क्या आप भी एक WhatsApp यूजर हैं और हाल ही में रोल आउट हुए एक फीचर से बहुत ज्यादा परेशान हैं?
जी हां, हम बात कर रहे हैं प्लेटफार्म के Delete For Everyone फीचर की, जो कुछ लोगों को तो काफी पसंद आ रहा है लेकिन कुछ के लिए सिरदर्द बन गया है।
अब टेंशन न लें आप एक छोटी सी ट्रिक से पार्टनर के डिलीटेड मैसेज भी पढ़ सकते हैं और इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है।
दरअसल आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन को ऑन करके किसी भी डिलीटेड मैसेज को पढ़ सकते हैं।
इस फीचर को यूज करने के लिए पहले फोन की 'Settings' में जाएं।
इसके बाद 'Apps & Notifications और यहां आपको 'Notification history' ऑप्शन दिखेगा, इसे ऑन कर दें।
बस इतना करते ही अब आप किसी के भी डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं?