क्या आप यूज करते हैं WhatsApp की ये 5 Tips & Tricks?

Simran Singh

अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो इन 5 टिप्स एंड ट्रिक्स को अपना सकते हैं।

WhatsApp Tips & Tricks

आप स्पेशल कैरेक्टर्स का यूज करके टेक्स्ट फॉर्मेटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू जैसे टेक्स्ट फॉर्मेट को अपना सकते हैं।

Format Text

आप चैट्स को अनरीड मार्क कर सकते हैं। ये ऑप्शन आपको WhatsApp सेटिंग में मिल जाएगा।

Mark chats as unread

रिप्लाई प्राइवेटली फीचर का यूज आप ग्रुप चैट के दौरान किसी को पर्सनली रिप्लाई करने के लिए अपना सकते हैं।

Reply Privately

WhatsApp सेटिंग में Storage & Data ऑप्शन पर जाकर आप देख सकते हैं कि किस नंबर से सबसे ज्यादा चैट की है या कोई मीडिया फाइल शेयर होती है।

Find who you Talk to Most

अगर आप अनरीड मैसेज चाहते हैं तो फॉर्मेट मैसेज के जरिए ऐप ओपन होते ही ग्रुप के सारे मैसेज सीन हो जाएंगे। भले ही आपने उन सभी को स्क्रॉल न किया हो।

Format WhatsApp Messages