वॉट्सऐप पर मैसेज के ढेर से जरूरी चैट खोजने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Meta का पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर के देशों में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।

WhatsApp

यहां हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जो वॉट्सऐप चैट्स के ढेर से जरूरी मैसेज खोजने में मदद करेगी।

Trick

यूजर की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप पर एक खास फीचर स्टार्ड मैसेज की सुविधा मिलती है।

feature

starred messages फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना होगा।

starred messages

अब मैसेज को लॉन्ग प्रेस करने के साथ ही टॉप सेक्शन में स्टार का ऑप्शन नजर आएगा। इस स्टार ऑप्शन पर टैप करना होगा।

लॉन्ग प्रेस

Star ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही आपका जरूरी मैसेज star के साथ bookmark के रूप में save हो जाएगा।

save

अब home page पर ही टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।

बिना टिकट यात्रा

यहां starred messages पर टैप करें। ऐसा करने के साथ ही आपके जरूरी मैसेज स्क्रीन पर दिख जाएंगे

दिख जाएंगे