क्या होती है आचार संहिता 7 पॉइंट्स में समझें

Ashutosh Ojha

क्या है आचार संहिता

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है। इन्हीं नियम को आचार संहिता या कोड ऑफ कंडक्ट कहते हैं। 

शुरुआत

1960 में केरल विधानसभा चुनाव में सबसे पहले आचार संहिता की शुरुआत हुई थी।

लोकसभा इलेक्शन

1962 के लोकसभा इलेक्शन में चुनाव आयोग ने पहली बार इसके बारे में सभी पार्टियों को बताया था। 

कब लागू हुआ

1967 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से 'कोड ऑफ कंडक्ट' की व्यवस्था लागू हुई थी। 

कब तक प्रभावी

इलेक्शन कमीशन  जब चुनाव की तारीखें घोषित करता है, उसी के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाती है और यह चुनाव परिणाम आने तक प्रभावी रहती है।

सरकारी कर्मचारी

आचार संहिता लगते ही चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक सरकारी कर्मचारी इलेक्शन कमीशन के कर्मचारी बन जाते हैं। 

उल्लंघन पर क्या कार्रवाई

आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोक सकता है या उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो सकती है।