North India के वो 8 शहर,  जहां 0 डिग्री से नीचे तापमान

हिमाचल और जम्मू कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण आने वाले दिनों में मैदान इलाकों में बारिश के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है। 

हिमाचल में 22-23 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे सिरमौर, मंडी, शिमला, कुल्लू समेत कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

वहीं बर्फबारी के चलते श्रीनगर में मंगलवार रात का तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार रात को माइनस 6.9 डिग्री, कोकरनाग में माइनस 3.1 डिग्री और कुपवाड़ा में माइनस 3.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

दूसरी ओर, बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में रिकॉन्गपिओ का तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। नारकंडा में 0.1 डिग्री, भुंतर में 0.8 डिग्री तापमान रहा।