Vivo X70 Pro+ Vs OnePlus 10 Pro आपके लिए कौन-सा बेस्ट?
Image Credit : Google
Image Credit : Google
अगर आप भी इन दिनों एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Vivo X70 Pro+ या OnePlus 10 Pro में से किसी को चुन सकते हैं।
डिस्प्ले कि बात करें तो OnePlus 10 प्रो में 6.70 इंच की डिस्प्ले है जबकि Vivo X70 Pro+ 6.78 इंच डिस्प्ले साइज में आता है।
Image Credit : Google
Display
फोन को पावर देने के लिए OnePlus 10 Pro में स्नैपड्रगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है। वहीं Vivo X70 Pro+ स्नैपड्रगन 888+ से लैस है।
Image Credit : Google
Processor
कैमरा कि बात करें तो OnePlus में 48+50+8MP कैमरा सेटअप मौजूद है जबकि Vivo 50+8+12+48MP कैमरा के साथ आता है।
Image Credit : Google
Rear Camera
OnePlus में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है और Vivo X70 Pro+ में भी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Image Credit : Google
Front Camera
बैटरी कि बात करें तो OnePlus 10 Pro में 5000mAh की बैटरी है वहीं Vivo X70 Pro+ में 4500mAh की बैटरी मिलती है।
Image Credit : Google
Battery
यह फोन 8/12 जीबी रैम+ 128/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 51,990 रुपये है।
Image Credit : Google
OnePlus 10 Pro Price
यह फोन 8/12 जीबी रैम+ 256/512 जीबी स्टोरेज में आता है, इसकी कीमत 77,990 से शुरू होती है।
Image Credit : Google
Vivo X70 Pro+ Price