किन 5 बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ठोके हैं सबसे अधिक रन?

Abhishek Singh

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। 

Babar Azam

29 वर्षीय बाबर आजम (3542) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

तीसरे बल्लेबाज

पहले स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं। 'किंग' कोहली ने टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 4008 रन बनाए हैं। 

Virat Kohli

दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है। 'हिटमैन' शर्मा ने 141 पारियों में 3853 रन ठोके हैं। 

Rohit Sharma

तीसरे स्थान पर अब बाबर और चौथे स्थान पर मार्टिन गप्टिल काबिज हैं। गप्टिल के बल्ले से इस फॉर्मेट में 3531 रन निकले हैं।

Martin Guptill

टॉप-5 में पांचवां नाम पॉल स्टर्लिंग का आता है। स्टर्लिंग ने आयरिश टीम के लिए टी20 में 3438 रन बनाए हैं।

Paul Stirling