विराट कोहली या बाबर आजम किसके आंकड़े हैं  टी20 में बेहतर

Aman Sharma

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को हमेशा एक-दूसरे से तुलना की जाती रही है।

वहीं यह दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीमों के लिए काफी अहम भूमिका भी निभाते रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने दुनिया के हर देश में खेलते हुए रनों का अंबार लगाया है।

हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों में से कौन सा बल्लेबाज ज्यादा बेहतर है चलिए आपको बताते हैं।

विराट कोहली और बाबर आजम मैच

पहले बात करते हैं भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की जिन्होंने अभी तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 4037 बनाए हैं। वहीं बाबर आजम ने 109 मैचों में 3698 रन बनाए हैं।

एवरेज

बाबर आजम टी20I में जहां 41.55 की औसत से रन बनाते हैं तो विराट कोहली की औसत 51.75 की हैं।

स्ट्राइक रेट

स्ट्राइक रेट की बात करें तो यहां भी विराट कोहली ने बाजी मारी है। विराट का स्ट्राइक रेट 138.15 का है। वहीं बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 129.12 का।

शतक और अर्धशतक

बाबर आजम ने टी20I में अभी तक 3 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 1 शतक और 37 अर्धशतक।

चौके-छक्के

विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 361 चौके और 117 छक्के मारे हैं। वहीं बाबर आजम ने 395 चौके और 59 छक्के लगाए हैं।