Image Credit : Google

बदलते मौसम में बच्चों को वायरल से बचाने में कारगर हैं ये 6 उपाय

सबसे पहले जरूरी है कि बच्चों को किसी भी वायरल से बचाने के लिए उनके समय-समय पर धुलवाते रहें। क्योंकि ज्यादातर किटाणु हाथों से ही फैलते हैं। जब बच्चे बाहर से खेलकर आते हैं, तो उनके हाथ-पैर अच्छे से धुलवाएं। आप गुनगुने पानी से बच्चे के हाथ-पैर वॉश करवा सकते हैं। 

हाथों को अच्छे से वॉश करवाएं 

Image Credit : Google

अगर बच्चे को वायरल बुखार से बचाना है, तो उसकी संगत देखें। अगर बच्चों के कोई दोस्त को सर्दी या जुकाम है, तो उससे बच्चे को कुछ दिन तक दूरी बनाकर रखें। 

संक्रमण से बचाव

Image Credit : Google

किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि उसकी इम्युनिटी स्ट्रांग हो। इसके लिए अच्छी डाइट को फॉलो करें। डाइच अच्छी होने से बच्चे की इम्युनिटी मजबूत होने के साथ साथ वो बार-बार बीमार भी कम पड़ते हैं। 

हेल्दी खानपान 

Image Credit : Google

बॉडी में वायरल के दौरान फ्लूएड्स की मात्रा को बढ़ाना काफी अच्छा ऑप्शन है। बच्चे को अगर बुखार नहीं भी है, तो भी उसे ज्यादा तरल पदार्थ देते रहें।  

फ्लूएड्स की मात्रा को बढ़ाएं

Image Credit : Google

अगर बच्चा वायरल की चपेट में है या आ जाता है, तो उसे सही करने के लिए आराम की ज्यादा जरूरत होती है, इसलिए बच्चे को भरपूर आराम करने दें, जिससे जल्दी ठीक हो सके। 

आराम जरूरी है 

Image Credit : Google

बच्चे अगर वायरल बुखार की चपेट में आ जाए, तो सबसे पहले दवाई का कोर्स पूरा कराएं। डॉक्टर की दी गई दवाइयां बीच में न छोड़ने दें। इससे वायरल फिर से लौटकर आ सकता है।  

दवाई का कोर्स करवाएं पूरा  

Image Credit : Google