5 सब्जियां  जो असल में हैं फल

Gaurav Pandey

अधिकतर लोग शिमला मिर्च को सब्जी समझते होंगे। लेकिन लाल, हरे और पीले रंग में आने वाली शिमला मिर्च असल में फल है।

शिमला मिर्च

बाकी फलों की तरह कद्दू भी बीजों से भरा होता है। लेकिन कद्दू भी फल परिवार में आता है सब्जियों में नहीं।

कद्दू

इसे भी काटने पर खूब बीज देखने को मिलते हैं। यह बेरी परिवार का एक फल है। इसे सब्जी माना जाता है लेकिन है यह फल।

बैंगन

पानी से भरपूर खीरा भी आम तौर पर सब्जी माना जाता है। सलाद में अक्सर दिखने वाला खीरा भी असल में फल ही है।

खीरा

इसे लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज होंगे। लेकिन टमाटर भी तकनीकी रूप से सब्जी नहीं बल्कि एक फल है।

टमाटर

NEWS 24 More Stories

NEWS 24 More Stories