पहने हुए कपड़ों का पोछा बनाने से पहले जान लें ये जरूर बात

Raghvendra Tiwari

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पहने हुए कपड़े में आपकी ऊर्जा जीवती रहती है, इसलिए पहने हुए कपड़े का पोछा नहीं लगाने चाहिए। बल्कि बचना चाहिए।

ऊर्जा जीवती

मान्यता है कि पोछा लगाने से आपकी जीवती ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है। साथ ही जीवन पर दुष्प्रभाव डालती है।

नकारात्मक ऊर्जा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पहने हुए कपड़ों से पोछा लगाने से घर से सुख-समृद्धि चली जाती है।

सुख-समृद्धि

मान्यता है कि पहने हुए कपड़ों को दान कर सकते हैं। लेकिन दान करने से पहले कपड़े को एक बार नमक से जरूर धोएं।

कपड़े को धोएं

कपड़ों को दान करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। साथ ही उनकी कृपा भी होती है।

भगवान प्रसन्न होते हैं