इन 6 आदतों से व्यक्ति बन जाता है गरीब, जानें यहां-

Raghvendra Tiwari

इलेक्ट्रॉनिक सामान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूसरों का प्रयोग किया हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं लेना चाहिए। इससे दरिद्रता आती है।

रुमाल

मान्यता है जो जातक दूसरों का रुमाल इस्तेमाल करते हैं, वे गरीबी में जाते हैं।

कपड़े और जूते

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़े और जूते किसी दूसरे का नहीं लेना चाहिए और न ही देना चाहिए।

नमक

अपने हाथ से किसी को आग, कोयला, चमड़ा, नमक, मिर्च, लोहा नहीं देना चाहिए। इससे गरीबी आती है।

बिस्तर

दूसरों के बिस्तर पर सोने से गरीबी आती है।

कलावा या टीका

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कभी भी खाली हाथ कलावा या टीका नहीं बंधवाना चाहिए।