Raghvendra Tiwari
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए घर की नींव में हल्दी की 7 साबुत गांठें रखने चाहिए।
उसके बाद पूजा वाली 7 साबुत सुपारी रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की नींव रखते समय 4 लोहे की कील रखें।
साथ ही नींव में चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा रखें।
उसके बाद जब भी घर की नींव डालते हैं तो उसमें तांबे का लोटा ढक्कन सहित रखें।
बाद में नींव में तुलसी और पान का पत्ता जरूर रखें।
इन सभी सामग्रियों को तांबे के लोटे में डालकर घर के पश्चिम दिशा के कोने में मिट्टी के नीचे दबा दें।