क्या है अनंत अंबानी के वनतारा में, जानिए 7 खास बातेंक्या है अनंत अंबानी के वनतारा में, जानिए 7 खास बातेंAshutosh Ojhaवनतारा ट्रेडिंग मेंइन दिनों मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनका वनतारा रेस्क्यू सेंटर काफी ट्रेडिंग में है। आईए जानते हैं इसके बारे में.दुनिया का सबसे बड़ामीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है। ]3000 एकड़ मेंजानवरों को जंगल जैसा अहसास दिलाने के लिए इसे गुजरात के जामनगर में 3000 एकड़ में डेवलप किया गया है।रिहैबिलिटेशन सेंटरवनतारा का रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर 650 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।बड़े-बड़े जलाशययहां हाथियों के नहाने के लिए बड़े-बड़े जलाशय बनाए गए हैं।जानवरों का संरक्षणपिछले कुछ वर्षों में यहां 200 से अधिक हाथियों और अन्य हजारों जानवरों का संरक्षण किया गया है।इन जानवरों का भी संरक्षणवनतारा में मगरमच्छ, तेंदुआ और गैंडा जैसी प्रमुख प्रजातियों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था भी है।