Hug Day: गले लगने के  7 फायदे

Ashutosh Ojha

टेंशन कम होती है

गले लगाने से प्यार का एहसास तो होता ही है साथ ही हैप्पी हॉर्मोन्स यानी एंडोर्फिंस हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे टेंशन कम होती है और मन शांत होता है।

प्यार बढ़ता है

अपने चाहने वाले को गले लगाना सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करता है। आपकी बॉन्डिग और प्यार भी बढ़ाता है। 

तनाव होता है दूर

गले लगाने से स्ट्रेस हॉर्मोन यानी कोर्टिसोल हार्मोंन कम हो जाता है, जिससे तनाव, चिंता जैसी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। 

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर

गले लगने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर होता है।

हेल्दी हार्ट

रोजाना अपने चाहने वाले को हग करने से आपका हार्ट भी हेल्दी रहता है और रिलेक्स  फील करते हैं।

कम गुस्सा 

आप गुस्से में हैं और आपका कोई चाहने वाला आपको हग करे तो ऑक्सीटोसिन हार्मोंन रिलीज होता है, जिससे आपका गुस्सा तेजी से कम हो जाता है।

मेडिटेशन   

अपने चाहने वालों को हग करना किसी मेडिटेशन की तरह होता है, जिससे मन शांत रहता है और आप रिलैक्स फील करते हैं।