गन सैल्यूट के साथ उस्ताद राशिद खान को कहा अलविदा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्लासीकल म्यूजिक के उस्ताद राशिद खान के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

निधन की जानकारी

‘यह पूरे देश और संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे।’

ममता बनर्जी ने ये कहा

उन्होंने आगे लिखा, ‘राशिद ने बंगाल से प्यार किया और बंगाल में ही रहे। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत को दुनियाभर में फैलाया।’

बंगाल से प्यार

बुधवार को रबीन्द्र सदन में गन सैल्यूट से  इस कलाकार को अंतिम विदाई दी गई।

गन सैल्यूट

अंतिम विदाई में सीएम ममता बनर्जी के अलावा मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास, इंद्रनील सेन, देबाशीष कुमार और राज चक्रवर्ती भी पहुंचे।

ये पहुंचे अंतिम विदाई में

बता दें, कैंसर से पीड़ित राशिद खान का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

कैंसर से पीड़ित

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले राशिद खान का जन्म एक जुलाई 1968 को हुआ था।

बदायूं के रहने वाले

उस्ताद राशिद खान का पार्थिव शरीर कोलकाता से उनके जन्मस्थान लाया गया, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा

सुपुर्द-ए-खाक