Uric Acid बढ़ने से पहले दिखने वाले 5 संकेतUric Acid बढ़ने से पहले दिखने वाले 5 संकेतDeepti Sharma यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने पर जोड़ों में दर्द के साथ-साथ सूजन हो सकती है। ये खासकर पैरों की उंगलियों और टखनों में होती है।जोड़ों में दर्दयूरिक एसिड के अधिक होने से त्वचा पर लाल दाने और खुजली हो सकती है।त्वचा पर दानेयूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर गठिया की समस्या हो सकती है। इसमें जोड़ों में तेज़ दर्द, सूजन और लाल रंग की त्वचा होती है।गठिया का होनायूरिक एसिड के अधिक होने पर पेशाब संबंधित समस्याएं जैसे कि यूरिन में जलन या बार-बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है।पेशाब की समस्याएंअगर यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है, तो यूरिन का कलर डार्क हो सकता है, जो आमतौर पर पीला होता है। पेशाब का रंग बदलना