11, 12 और 17 जनवरी को लॉन्च होंगे ये धांसू Smartphones11, 12 और 17 जनवरी को लॉन्च होंगे ये धांसू Smartphones क्या आप जानते हैं इस महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं।11, 12 और 17 जनवरी को सबसे धांसू फोन मार्केट में आने के लिए तैयार हैं।POCO X6 Series11 जनवरी को Poco X6 Pro लॉन्च होने जा रहा है। जो चीन में लॉन्च हुए Redmi K70e का Rebranded वर्जन है।Oppo Reno 11 Seriesइस सीरीज के तहत कंपनी दो मॉडल Oppo Reno 11 और एक Pro मॉडल पेश करेगी। जो 12 जनवरी को मार्केट में आएगी।Samsung s24 Seriesअपने Galaxy Unpacked Event के तहत Samsung इस महीने 17 जनवरी को s24 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है।Samsung s24 Seriesइस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।AI integrationखास बात यह है कि इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले सभी फोन AI फीचर्स से लैस होंगे।