नवोदय विद्यालय समिति ने 660 जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में 76 विद्यालय हैं और इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य है पिछड़े वर्गों के बच्चों को शिक्षा देना है।
Delhi Public School
दिल्ली पब्लिक स्कूल यूपी ही नहीं भारत के सबसे फेमस स्कूलों में से एक है। यह स्कूल लगभग उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में स्थित हैं।
Billabong High International School
यह CBSC बोर्ड स्कूल कैम्ब्रिज से मान्यता प्राप्त है। जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
GD Goenka Public School
यूपी के बेहतरीन स्कूलों में से एक जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल भी शामिल है। ये स्कूल CBSC बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।
City Montessori High School
ये स्कूल भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े स्कूलो में से एक माना जाता है।
Seth MR Jaipuria School
सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल जो कि एक प्रमुख राष्ट्रवादी थे, उनकी याद में जयपुरिया स्कूल के नाम से प्रसिद्ध है, यह स्कूल इंटीग्रल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत कार्यरत है और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्थापित है।
Jain International School
जैन इंटरनेशनल स्कूल, जिसकी स्थापना श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशनस ने की थी, CBSE करिकुलम पर आधारित है और यह डे बोर्डिंग स्कूल भी है जो छात्रों को शिक्षा और यहां रहने की सुविधा भी देता है।