कोलकाता अंडरवाटर टनल मेट्रो की 7 खास बातेंकोलकाता अंडरवाटर टनल मेट्रो की 7 खास बातेंAshutosh Ojhaपीएम ने किया शुभारंभप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता अंडरवाटर टनल मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया। आइए जानते हैं अंडरवाटर टनल मेट्रो की 7 खास बातें…कहां से कहां तकयह मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर को कनेक्ट करेगी।]32 मीटर नीचेहुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे यह मेट्रो दौड़ेगी।45 सेकंड हुगली नदी के अंदर यह मेट्रो महज 45 सेकंड में 520 मीटर दूरी को पूरी करेगी।16.6 किमी लंबीयह मेट्रो टनल 16.6 किमी लंबी है जो इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है।सबसे गहरा मेट्रो स्टेशनइसमें 6 स्टेशन होंगे, जिनमें 3 अंडरग्राउंड हैं। हावड़ा स्टेशन देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा।अधिकतम स्पीडइस मेट्रो रेल की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी।10 लाख यात्रीसाल 2035 तक इस मेट्रो में 10 लाख यात्री सफर करेंगे।