Under 19 World Cup में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजUnder 19 World Cup में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजPriyam Sinha1998रीतेंदर सोढी ने सबसे पहली बार ऐसा किया था और उन्होंने 1998 में केन्या के खिलाफ 126 रन बनाए थे।2000रवनीत रिकी ने 2000 अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी।2002मनविंदर बिसला ने 2002 अंडर 19 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ 128 और चंदन मदान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 105 रन बनाए थे।2004शिखर धवन ने 2004 अंडर 19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 155, 120, 146 रन बनाए थे।2006चेतेश्वर पुजारा ने 2006 अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 129 रन ठोके थे।\2008विराट कोहली ने 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंद पर 100 रन बनाए थे।2012उनमुक्त चंद ने 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाया था।2016ऋषभ पंत ने 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी।2018 2018 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 102 और मनजोत कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 रन बनाए थे।2020यशस्वी जायसवाल ने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 105 रन की शतकीय पारी खेली थी।2022अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में यश धुल, राज अंगद बावा, अगक्रिश रघुवंशी ने शतक लगाए थे।2024मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान 2 और अर्शिन कुलकर्णी एक शतक लगा चुके हैं।