ऐसी जगह जहां भगवान को चढ़ाई जाती है शराब

तंत्र पूजा का गढ़ काल भैरव, और भगवान को चढ़ाई जाती है शराब

काल भैरव मंदिर उज्जैन

जिस काल भैरव से हार गए NASA के scientist वो मंदिर जहां होती है रहस्यमयी पूजा। 

NASA Scientist

आइए जानते हैं काल भैरव के इस अनोखे मंदिर के बारे में।

मंदिर 

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है काल भैरव मंदिर। 

उज्जैन शहर

यहां मंदिर के बाहर पूजा सामग्री और प्रसाद की दुकानों पर हर ब्रांड की शराब मिल जाएगी।

हर ब्रांड की शराब

मंदिर पुजारी धमेन्द्र चतुर्वेदी के मुताबिक यहां वाममार्गी पूजा में तांत्रिक क्रियाओं का विधान होता है। 

पुजारी के मुताबिक

यहां  NASA के वैज्ञानिकों ने भी रिसर्च किया कि कहां जाती है शराब ? 

वैज्ञानिकों ने भी रिसर्च किया

लेकिन scientist भी मूर्ति के मदिरापान के रहस्य को नहीं सुलझा पाए।

रहस्य नहीं सुलझा