UAE के पहले हिंदू मंदिर में क्या है खास

Gaurav Pandey

यह 'बीएपीएस मंदिर' अबूधाबी में स्थित है। आगे की स्लाइड्स में पढ़िए कि इस मंदिर की खासियत क्या हैं।

अबूधाबी में है मंदिर

यह विशाल मंदिर 108 फीट ऊंचा, 262 फीट लंबा और  फीट चौड़ा है।

इतनी है लंबाई-चौड़ाई

मंदिर की फाउंडेशन में सैकड़ों सेंसर लगे हैं। इससे भूकंप संबंधी गतिविधियों की पूरी जानकारी मिलती रहेगी।

सेंसर भी लगाए गए

सैंडस्टोन के बैकड्रॉप में 25,000 से ज्यादा पत्थरों के टुकड़ों का इस्तेमाल करते हुए मार्बल पर नक्काशी की गई है।

बेहतरीन नक्काशी

इस मंदिर में 2 गुंबद, 7 शिखर और 402 स्तंभ हैं। 7 शिखर यूएई के सात अमीरों को दिखाते हैं।

कुछ ऐसा है स्ट्रक्चर

मंदिर बनाने में इस्तेमाल किए गए पत्थर 50 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सह सकते हैं।

खास पत्थर लगाए गए