भारी वजन के साथ सरपट दौड़ता है TVS का यह सस्ता स्कूटर
Image Credit : Google
यह स्कूटर बाजार में 6 वेरिएंट और 15 कलर ऑप्शन में मिलता है।
Image Credit : Google
15 कलर ऑप्शन
XL100 में 99.7 cc का bs6 इंजन है। यह 2.0 इंजन ड्रम ब्रेक के साथ ऑफर किया जा रहा है।
Image Credit : Google
ड्रम ब्रेक
TVS XL100 में 4 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह 4.4 PS की पावर देता है। इसमें 6.5 Nm का टॉर्क है।
Image Credit : Google
हाई पावर स्कूटर
TVS XL100 में 80 kmpl की हाई माइलेज है। यह करीब 100 किलो तक वजन लेकर आसानी से चल सकता है।
Image Credit : Google
हैवी लोड लेकर चलता है
TVS XL100 स्कूटर 100cc के मोपेड सेगमेंट में आता है। इसकी बाजार में काफी डिमांड है। खासकर देहात इलाके में यह हैवी लोड ले जाने के लिए इस्तेमाल में आता है।
Image Credit : Google
यह मोपेड सेगमेंट में आता है
TVS XL100 में बड़े टायर और यूएसबी चार्जर मिलता है। इसमें आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं।
Image Credit : Google
एडवांस फीचर्स
XL 100 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर रीडआउट दिया गया है।
Image Credit : Google
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
TVS XL100 स्कूटर बाजार में 44,999 हजार रुपये का आता है। इसका टॉप मॉडल 59,695 हजार का आता है।
Image Credit : Google
यह है कीमत