तुलसी पूजन दिवस के दिन पूजन के बार परिक्रमा करें। तीन बार तुलसी की परिक्रमा करना शुभ है।
तुलसी माता की कृपा के लिए ताबें के लोटे से जल देना चाहिए। क्योंकि तांबा को शुद्ध और शुभ धातु माना गया है।
वैसे आप चाहें तो तुलसी में पीतल के लोटे से भी जल दे सकते हैं। यह धातु भी जल देने के लिए शुभ माना गया है।