25 दिसंबर को है तुलसी पूजन दिवस, ऐसे करें पूजा

तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। सनातन धर्म में इसका खास महत्व है।

तुलसी पूजन दिवस 

तुलसी पूजन दिवस 

मान्यतानुसार, तुलसी पूजन दिवस क्रिसमस को मनाया जाता है। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले इस दिन तुलसी की पूजा करते हैं।

तुलसी की पूजा

तुलसी की पूजा

तुलसी पौधे को सिंदूर या रोली का टीका लगाएं। साथ ही तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें।

लाल चुनरी

लाल चुनरी

तुलसी माता को धूप-दीप दिखाकर तुलसी स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही मीठी वस्तुओं का भोग लगाएं।

धूप-दीप व भोग

धूप-दीप व भोग

तुलसी पूजन दिवस के दिन पूजन के बार परिक्रमा करें। तीन बार तुलसी की परिक्रमा करना शुभ है।

परिक्रमा

परिक्रमा

तुलसी माता की कृपा के लिए ताबें के लोटे से जल देना चाहिए। क्योंकि तांबा को शुद्ध और शुभ धातु माना गया है।

तांबा

तांबा

वैसे आप चाहें तो तुलसी में पीतल के लोटे से भी जल दे सकते हैं। यह धातु भी जल देने के लिए शुभ माना गया है।

पीतल

पीतल