घर में लगे हैं तुलसी के पौधे, तो जानें इससे जुड़े नियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिए और ना ही पत्तियां तोड़नी चाहिए, क्योंकि ये अशुभ माना गया है।
तुलसी से जुड़े वास्तु नियम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी घर में तुलसी का पौधा अंधेरे में नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां तुलसी नाराज हो जाती है।
अंधेरे में न लगाएं तुलसी के पौधे
मान्यता है कि कभी भी तुलसी की सूखी पत्तियों को फेंकना नहीं चाहिए, बल्कि पत्तियों को धोकर मिट्टी में ही डाल देना चाहिए।
तुलसी की सूखी पत्तियों को न फेंके
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का सूखा पौधा भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य आता है।
घर में सूखा पौधा न रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि वास्तु शास्त्र में इस दिशा को अग्नि की दिशा माना गया है।
दक्षिण-पूर्व दिशा न लगाएं तुलसी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का पौधा कभी भी जमीन में नहीं लगाएं, बल्कि उसे गमले में लगाना चाहिए।
जमीन में न लगाएं तुलसी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही न ही कांटेदार पौधे होने चाहिए। ऐसा करने से घर में दोष उत्पन्न होता है।