Triumph Trident 660 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च

Bani Kalra

Triumph Trident 660 का डिजाइन स्पोर्टी है और यह यूथ को टारगेट करती है। इसका फ्रंट आक्रामक अंदाज में है।

स्पोर्टी डिजाइन

नई Trident 660  के स्पेशल एडिशन ब्लैक कलर के साथ स्पेशल व्हाइट और ब्लू कलर में तैयार किया गया है।

नए कलर्स में हुए पेश

बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें नए रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स और एक रेस नंबर इसमें दिए हैं जिससे बाइक स्पोर्टी लगती है।

नए ग्राफिक्स

नई Trident 660 में 600cc का इन-लाइन ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 79bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क देता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

पावरफुल इंजन

आरामदायक राइड के लिए बाइक के फ्रंट में 41mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

दमदार सस्पेंशन

बाइक के फ्रंट में 310mm और पीछे की तरफ सिंगल 255 mm डिस्क के साथ निसिन सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर का उपयोग किया गया है।

जबरदस्त ब्रेकिंग