Toyota की इस 8 सीटर कार के दीवाने हैं लोग, 300 लीटर का बूट स्पेस और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
Image Credit : Google
Image Credit : Google
Toyota Innova Crysta शुरुआती कीमत 19.99 से 26.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाजार में इसके 5 वेरिएंट आते हैं। इसमें सिंगल मैनुअल ट्रांसमिशन है।
सिंगल मैनुअल टांसमिशन
Image Credit : Google
कार में 2393 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 147.51 Bhp की हाई पावर देता है। इस कार में सात और आठ सीट का ऑप्शन मिलता है।
कार में दमदार डीजल इंजन
Image Credit : Google
Toyota Innova Crysta में तीन ट्रिम GX, VX और ZX मिलते हैं। इसमें पांच मोनोटोन White Pearl Crystal Shine, Superwhite, Silver, Attitude Black और Avant Garde Bronze आते हैं।
तीन ट्रिम ऑफर किए जा रहे
Image Credit : Google
कार में 343 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 8 -इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म व रियर एसी वेंट दिए गए हैं।
टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Image Credit : Google
Toyota Innova Crysta में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है।
एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
Image Credit : Google
कार में एम्बिएंट लाइटिंग के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसमें सभी एडवांस फीचर्स के साथ आरामदायक सीट मिलेंगी।
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
Image Credit : Google
कार में सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और वाहन स्थिरता नियंत्रण (वीएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट का फीचर दिया गया है।
सेफ्टी के धाकड़ फीचर्स
Image Credit : Google
Toyota Innova Crysta का बाजार में Mahindra Marazzo और Kia Carens से मुकाबला है। एमपीवी का Hycross’s VX ट्रिम Maruti Invicto से टक्कर लेता है।
बाजार में इनसे है मुकाबला