टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

Aman Sharma

दुनिया के हर बल्लेबाज की चाहत होती है कि वह टेस्ट क्रिकेट में ढेर सारे शतक बनाए हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे बल्लेबाजों होते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में ढेर सारे रनों के साथ काफी शतक भी बनाते हैं।

लेकिन इनमें से कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। वहीं हम भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो, अब तक यह कारनामा सिर्फ 6 बल्लेबाज ही कर पाएं हैं।

चलिए आपको बताते हैं उन 6 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया है। और यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

1. विजय हजारे

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विजय हजारे यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 145 रन बनाए थे।

2. सुनील गावस्कर

विजय हजारे के बाद यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर ने बनाया था। लिटर मास्टर ने 1971 में उस वक्त की सबसे खतरनाक गेंदबाजों से सजी वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कमाल किया था। गावस्कर ने पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया था।

3. राहुल द्रविड़

सुनील गावस्कर के बाद राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 110 रन और दूसरी पारी में 135 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

4. विराट कोहली

विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के धर में यह कारनामा किया था। विराट ने पहली पारी में 115 रन जबकि दूसरी पारी में 115 रन बनाए थे।

5.  अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने थे। रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फर्स्ट इनिंग में 127 और दूसरी इनिंग में नाबाद 100 रन बनाए थे।

6.   रोहित शर्मा

भारत के लिए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा आखिरी बल्लेबाज हैं। रोहित ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन जबकि दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।