Aman Sharma
टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम के बल्लेबाजों से अधिक रन बनाने की उम्मीद कम ही की जाती है।
लेकिन इसमें से कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो नंबर 11 पर आकर बल्लेबाज की तरह खेलते हैं और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेला जाते हैं।
चलिए आपको भी बताते हैं उन 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने नंबर 11 पर बल्लेबाजों की तरह बैटिंग करके सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।
टेस्ट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए रिचर्ड कोलिंग ने पांचवा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड की ओर से खेलने वाले रिचर्ड कोलिंग पाकिस्तान के खिलाफ 1973 में 68 रन की नाबाद पारी खेली थी।
लिस्ट में चौथे स्थान पर भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं। जहीर खान ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट में नंबर 11 पर उतरकर 81 रन जड़ दिए थे। इनकी यह पारी नंबर 11 पर टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट भी टेस्ट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े चुके हैं। बेस्ट ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 95 रन बनाए थे। हालांकि वह सिर्फ 5 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए थे।
चलिए अब आपको बताते हैं इस बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी खेली है। इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर हैं।
एगर ने 2013 में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 98 रन बनाए थे। हालांकि यह गेंदबाज सिर्फ 2 रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके।